एटा, जून 26 -- नशीला पदार्थ सुंघाकर किशोरी को छत पर ले गया और किशोरी के साथ दो आरोपियों ने दुष्कर्म किया। घरवालों से शिकायत की गई। मामले में पिता ने चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि आपस में पंचायत हुई थी। इसमें दो लाख रुपये देने की बात हुई। रूपये न मिलने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। थाना जसरथपुर के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 अप्रैल को घरवालें खेत पर थे। घर पर बेटी अकेली थी। देररात घर पहुंचने पर बेटी नहीं मिली थी। आरोप है कि आरोपी सनी, टीटू उर्फ अवनीश निवासी नदराला थाना जसरथपुर ने बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत कर दिया था और अपने घर की छत पर ले गए। तलाश के दौरान बेटी आरोपी छत पर मिली। बेटी ने ब...