हाथरस, अगस्त 27 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने घटना की दो नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कहा है कि रविवार को समय करीब 19.30 बजे मेरी पुत्री उम्र करीब 14 बर्ष घर के बाहरी तरफ बरामदे में अकेली बैठी थी। तभी धीरज ने मेरी पुत्री को बुलाया जैसे ही मेरी पुत्री बाहर आई तो वह मेरी पुत्री का मुँह दवाकर पडोस में ही अभय के घेर में ले गया वहां पर अभय भी मौजूद था। इस दौरान धीरज ने मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती गलत काम किया तथा अभय ने मेरी पुत्री से कहा कि अगर तूने यह बात किसी की बताई तो तुझे वदनाम कर देगे। पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलि...