सिद्धार्थ, अगस्त 16 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपित को शनिवार को रजवापुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विपिन प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी के साथ हुए घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1), 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया था। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई थी। शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपित पप्पू उर्फ अकरम पुत्र बुल्लूर निवासी नकथर देवरिया को सोहना से बुढ़ऊ मार्ग स्थित रजवापुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को जरूरी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम म...