गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर 16 वर्षीय पुत्री को डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म करने और उसका गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाली महिला की 16 वर्षीय पुत्री की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। जिस पर वह पुत्री को चिकित्सक के पास उपचार के लिए लेकर पहुंची। घर पहुंचने पर पुत्री ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसने बताया कि गर्भवती होने पर युवक ने उसका गर्भपात भी कराया है। आरोप है कि पुत्री के साथ हुई हैवानियत की जानकारी मिलने पर जब वह युवक के परिजनों से बात करने गईं तब आरोपी ने ...