कन्नौज, अप्रैल 24 -- कन्नौज। किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास के मामले में न्यायालय ने आरोपित को दोषी करार दिया । अदालत ने उसे 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 20500 का जुर्माना भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता किशोर दोहरे के मुताबिक गुरसहायगंज क्षेत्र में 9 अप्रैल 2018 की रात राहुल पुत्र भगवान दास छत से चढ़कर एक घर में जीने से उतर गया। उसने 16 वर्षीय किशोरी को वदनियती से दबोच लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती आरोपित ने उसके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने किशोरी के साथ मारपीट भी की। चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे परिजनों को देख आरोपित धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर पुलिस ने 9 अगस्त 2018 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया...