मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक महिला ने उसकी पुत्री से जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर मारपीट व धमकाने के मामले में पुलिस को एक शिकायत सौंपी थी, जिस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता की मां द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार आरोपी उसकी पुत्री संग दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। साथ ही बचाव का प्रयास करने पर उसने पीड़िता से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...