जौनपुर, दिसम्बर 20 -- शाहगंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक युवक ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के मामले में वांछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में चालान भेज दिया। क्षेत्र के दिपाईपुर गांव निवासी कथिक बिंद पुत्र अखिलेश बिंद पर एक किशोरी के साथ घर के अंदर घुस कर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप पीड़िता के पिता ने तहरीर दे कर लगाया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं एवं पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह हमराहियों संग रसूलपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...