जौनपुर, दिसम्बर 21 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दिपाईपुर गांव निवासी कथिक बिंद ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...