मथुरा, सितम्बर 16 -- मांट थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद बंधक बनाने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। नौ सितंबर की दोपहर किशोरी घर से दूसरे मकान की ओर जा रही थी। आरोप है कि तभी पड़ोसी युवक ने उसे धोखे से अपने घर में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म किया। इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया था। बाद में जैसे तैसे किशोरी ने कुंडी खोलकर उसमें से निकल छत से कूद कर अपने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई थी। किशोरी के पिता ने नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक मांट जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार को डांगौली तिराहे के समीप से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...