अमरोहा, दिसम्बर 6 -- किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक गांव निवासी किसान की बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किसान का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला नीशू उनकी नाबालिग बेटी को दो दिन पहले बहला-फुसला कर घर से ले गया था। उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने भी बयान में दुष्कर्म किए जाने की बात कही। वहीं गांव में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी नीशू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...