उन्नाव, अप्रैल 20 -- उन्नाव। ढाई साल पहले किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 20 जून 2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके अनुसार 20 जून 2022 की सुबह बेटी, छोटी बहन के साथ खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। रास्ते में एक व्यक्ति ने उसे झांडियों में खींच लिया और दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान न हो पाने पर पहले पुलिस में अज्ञात की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। दो दिन बाद वह अपनी बेटियों के साथ बाजार जाने को निकली थी। रास्ते में एक व्यक्ति को देखकर बेटी चीखने लगी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति ...