अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपियों का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने किशोरी के अदालत में बयान दर्ज करा दिए हैं। वहीं,पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। बता दें कि एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी बीते 18 सितंबर की देर शाम मोहल्ले में ही दुकान पर सामान लेने गई थी। आरोप है कि रास्ते में पहंुचते ही एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर आ गया। आरोपी युवक किशोरी को अगवा कर ले गए थे। नगला किला के पास दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। करीब तीन घंटे बाद घर के पास छोड़कर फरार हो गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल निवासी नगला किला और सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों क...