फरीदाबाद, अगस्त 27 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। एक सप्ताह पहले 13 साल की किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले ऑटो चालक व उसके दोस्त को आदर्श नगर थाना पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। मूलरूप से यूपी की निवासी एक महिला ने आदर्श नगर थाना पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसके चार बच्चे हैं और वह बल्लभगढ़ में किराये पर रहती है। उसकी 13 साल की बेटी शहर के एक फिजियोरिपी सेंटर पर काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को एक युवक दोस्ती करने के लिए आते-जाते परेशान करता था। 20 अगस्त को जब वह सेंटर पर जाने के लिए घर से निकली तभी बस स्टैंड पर ऑटो चालक अपने दोस्त के साथ खड़ा था। उसने बहला-फुसलाकर उसकी बेटी को ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद वह उसकी बेटी को एक होटल में ले गया और वहां उसक...