हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय योगी सेना की गुरुवार को एक बैठक हुई, जिसमें नैनीताल में दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। संगठन ने दोषी को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि यह केवल एक लड़की नहीं, पूरे समाज की अस्मिता पर हमला है। जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि संगठन अब गांव-गांव, वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन करेगा, जो न केवल सुरक्षा पर निगरानी रखेंगी बल्कि सामाजिक जागरूकता भी फैलाएंगी। यह भी घोषणा की कि वे नैनीताल की अमानवीय घटना को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और दोषियों को कठोरतम सजा दिलवाने के लिए लगातार दबाव बनाएंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हिन्दुत्व की रक्षा और समाज की सुरक्षा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे और ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट संघर्ष करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...