प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज क्षेत्र निवासी एक किशोरी से दुष्कर्म के कोशिश की वारदात प्रकाश में आई है। मामले में पांच माह बाद अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। कसारी मसारी निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी मोहल्ले के ही रहने वाले तौसीफ अहमद के घर काम करती है। उसकी तहरीर के मुताबिक 27 मई को वह काम पर गई तो घर पर तौसीफ अहमद का रिश्तेदार सानू पुत्र साजिद मियां निवासी खजूरी खास नई दिल्ली मिला। बताया कि मालिक और मालकिन चौक गए हैं। वह अपना काम कर रही थी तभी सानू ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश में कपड़े फाड़ दिए। किशोरी का आरोप है कि उसने घटना की शिकायत धूमनगंज थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। अदालत के आदेश पर सात नवंबर को मुकदमा दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...