हाथरस, अक्टूबर 8 -- किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश करते वृद्ध को दबोचा,मारपीट, हंगामा: मथुरा के ध्यानार्थ सादाबाद के बिसावर में मंगलवार को हुई किशोरी के साथ वारदात दुष्कर्म का प्रयास करते हुए ग्रामीणों ने वृद्ध को दबोचा, जमकर पीटा रंगेहाथ दबोचने के बाद पीटते वृद्ध को पुलिस ने बमुश्किल बचाया पहले कई बार किशोरी को लालच देकर वृद्ध कर चुका है दुष्कर्म बिसावर में विशेष समुदाय का आरोपी होने के कारण पुलिस बल तैनात सादाबाद, संवाददाता। बिसावर में मंगलवार दोपहर को एक विशेष समुदाय का वृद्ध बाजार सामान लेने जा रही 15 साल की किशोरी को खींचकर अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और वृद्ध की जमकर मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बचाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और सादाबाद थ...