बरेली, सितम्बर 10 -- नवाबगंज। कंडे लेने जा रही किशोरी को रास्ते में घेरकर दबंग ने तमंचा तानकर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर उसके कपड़े फाड़ दिए और माथे पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। किशोरी की मां पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की। घटना की तहरीर किशोरी की मां ने थाना नवाबगंज में दी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के मुताबिक गांव का ही एक दबंग उसके ऊपर बुरी नजर रखता है। सोमवार शाम वह घर से बाहर कंडे लेने के लिए गई थी। इसी बीच दबंग पीछा करता हुआ वहां पहुंच गया। उसे अंधेरे में खींचकर दुष्कर्म की कोशिश की। मामले की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...