श्रावस्ती, दिसम्बर 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन दिन पहले एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया था। पीड़िता की मां की नामजद तहरीर पर पुलिस ने गिरंट थाना क्षेत्र के खैरहवा गांव निवासी अजय कुमार पुत्र राम प्रसाद के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोपी फरार चल रहा था। एसपी राहुल भाटी ने आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीमें गठित कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सोमवार को आरोपी अजय नेपाल भागने की फिराक में था और भेसरी नहर पुल से होकर जा रहा था। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय ने टीम के साथ आरोपी को नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाया गया जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ मुख्य ...