अमरोहा, जुलाई 17 -- लॉटरी के पैसे लेने गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में नौगावां सादात पुलिस ने आरोपी युवक दानिश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, जांच में जुटी पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। वहीं, सीओ ने पीड़िता को चौकी से डांटकर भगाने के आरोप में घिरे सिपाही की जांच बैठा दी है। दुष्कर्म के प्रयास से जुड़ी घटना मंगलवार दोपहर नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। यहां रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को गांव में रहने वाले एक युवक के पास लॉटरी के पैसे लेने के लिए भेजा था। दरअसल, महिला गांव में लॉटरी डालती है। आरोपी युवक ने भी महिला के पास लॉटरी डाली थी। आरोप है कि युवक ने जरूरत बताकर लॉटरी ले ली थी। इसके बाद उसे 20 महीने में बकाया डेढ़ लाख रुपये अदा करने थे लेकिन कई महीने से यु...