मिर्जापुर, जून 21 -- हलिया। किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपित को हलिया पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है। एक गांव में बीते मंगलवार की रात नौ बजे 17 वर्षीया किशोरी के साथ एक युवक ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया, विरोध करने पर उसकी पिटाई कर भाग गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित शनि को गुलाब तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...