मेरठ, नवम्बर 10 -- सरधना। क्षेत्र के एक गांव में दो दबंग युवकों ने घर के बाहर टहल रही एक किशोरी को जबरन कब्रिस्तान में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख पुकार मचाने पर लोग आए तो आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई। किशोरी के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व पेट में दर्द होने के कारण वह घर के बाहर टहल रही थी। इसी बीच गांव के ही दो दबंग युवक वहां आए। उन्होंने किशोरी को अकेला देखा तो उसे जबरन खींचकर कब्रिस्तान में ले गए जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाया तो ग्रामीण वहां दौड़ पड़े, जिन्हें देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई। लो...