मेरठ, जून 19 -- क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। एक मकान में आरोपी किशोरी को जबरन खींचकर ले गया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी युवक पहुंचा तो आरोपी फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन बिना कार्रवाई लौट गई। मामले को निपटाने के लिए पंचायत बैठ गई, जिसमें किशोरी की अस्मत की बोली करीब 12 लाख रुपये लगा दी गई। पीड़ित पक्ष ने फैसला मानने से इंकार कर दिया। देर रात पीड़ित पक्ष को चौकी बुलाकर पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया और कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। बुधवार को किसी तरह थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता के चाचा ने बताया कि मंगलवार देर शाम किशोरी गांव स्थित एक दुकान से सामान लेने गई थी। रास्ते में उसे एक अधेड़ मिल गया जो उसे अपने साथ जबर...