रायबरेली, जुलाई 10 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ बीते पांच पूर्व दुष्कर्म का प्रयास किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस मामले में मिली तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बीते पांच दिन पूर्व वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। रात करीब 12 बजे गांव का ही एक युवक घर के पीछे की टूटी दीवार के सहारे घर के अंदर घुस गया और आंगन में सो रही उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर युवक ने हाथ से उसका मुंह दबा दिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। आरोप है कि घरवालों के जागने के बाद युवक धमकी देते हुए भाग गया। परिजनों ने उसे पहचान लिया और पहले गांव के सभ्रांत लोगों समेत आरोपी युवक के घर में शिकायत किया। कोई संतोष...