गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया चौकी क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी को भगा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी के गांव के बगल का रहने वाला किशोर मंगलवार को घर से भगा कर अपने घर ले गया और दो दिनों तक घर में रखने के साथ ही उसके साथ दुष्कर्म भी किया। किशोरी के परिवारजनों ने बुधवार शाम को आरोपी के घर से किशोरी को निकालकर पीपीगंज थाने पहुंचे और तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। नाबालिक किशोरी की उम्र 13 और आरोपी किशोर की उम्र करीब 17 वर्ष है। पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत...