काशीपुर, नवम्बर 28 -- काशीपुर, संवाददाता। नाबालिक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही जेल चुकी है। बीते 29 सितंबर को मूल बिजनौर हाल ग्राम कुंडा निवासी एक महिला ने कुंडा थाना पुलिस में अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि उसकी बेटी 10 सितंबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। वह मानसिक रूप से कमजोर है और उसे दौरे भी पड़ते हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसके मुरादाबाद पुलिस ने 22 सितंबर को शव बरामद किया था। बीते दो अक्तूबर को कुंडा पुलिस ने नाबालिक की हत्या के आरोप में मीनाक्षी, शीला के साथ ही इमरान निवासी ग्राम लालपुर थाना कुंडा, इस्लाम निवासी थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (यूपी) हाल निवासी सर्वरखेड़ा थाना ...