मिर्जापुर, फरवरी 14 -- अहरौरा। किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के घर के पास रहकर खेती करने वाले सोनभद्र जिले के सुकृत थाना क्षेत्र के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। किशोरी के पांच माह के गर्भ होने पर परिजनों के होश उड़ गए। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...