गोरखपुर, जून 20 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसी गांव के एक 17 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया था। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर बाल अपचारी को पकड़ लिया। किशोर को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दिन में करीब एक बजे एक गांव के 17 वर्षीय किशोर ने वहीं की किशोरी के साथ सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया। किशोरी की छोटी बहन को धक्का देकर सिर लड़ा कर फोड़ दिया था। इस मामले में पीपीगंज पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी किशोर के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट, मारपीट के मामले मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को गुरुवार को पीपीगंज चौराहे से गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं किशोरी की चिकित्सकीय...