कानपुर, नवम्बर 27 -- चकेरी। जाजमऊ में महिला के साथ लिव इन में रह रहे प्रेमी द्वारा उसकी 13 साल की बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। जाजमऊ में किराये पर रहने वाली महिला ने जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पति से अलग होने के बाद वह पिछले कुछ सालों से 13 वर्षीय बेटी को लेकर भेलपूरी का ठेला लगाने वाले अजीत नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। लेकिन पिछले एक साल से महिला के काम पर जाने के बाद आरोपित अजीत उनकी बेटी को डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया था। साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी करा दिया था। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया है। साथ ही पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराये जायेंगे। ...