उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। किशोरी से दुष्कर्म के एक दोषी को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई। वहीं, दूसरे मामले में किशोरी का अपहरण करने के दोषी को तीन साल कठोर कारावास व अर्थदंड़ से दंड़ित किया गया। अचलगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति व महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 दिसंबर 2018 की रात नौ बजे उसकी 11 वर्षीय बेटी व 13 वर्षीय नातिन को पीतांबरखेड़ा मोहल्ला निवासी विजय पासी व जगन्नाथ उर्फ जगन पासी बहलाफुसलाकर कहीं भगा ले गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने कुछ दिन बाद किशोरियों को बरामद कर उनका मेडिकल परीक्षण न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान कराए गए। पुलिस के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए पॉ...