अमरोहा, अक्टूबर 13 -- गजरौला, संवाददाता। 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी तीन बच्चों के बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया। किशोरी की दादी की तहरीर पर मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामला नगर के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। यहां एक मजदूर पेशा परिवार रहता है। परिवार में एक 14 वर्षीय किशोरी भी है, जिसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। आरोप के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाला एक युवक जो तीन बच्चों का बाप है। उसने किशोरी को अपने जाल में फंसा लिया। कहा कि तुम्हारे पिता की मृत्यु हो गई है, तुम्हे सरकार से एक लाख रुपये की योजना का लाभ दिला दूंगा। उसकी बात पर विश्वास कर किशोरी ने लालच में आकर अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि उसे दे दिए। आरोप है कि इस बहाने नजदीकी बढ़ाकर तीन बच्चों के बाप ने किशोरी संग कई बार दुष्कर्म भी किया।...