मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- थाना मुगलपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दो दिसंबर को शाम के समय वह घर से बाहर गई थी। घर में 17 वर्षीय बेटी अकेली थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान वारसीनगर निवासी अनस घर में घुस गया। आरोपी ने किशोरी के साथ डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जब मां घर लौटी तब पीड़िता ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो आरोपी ने उसे भी धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अनस के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। गुरुवार को महिला एसआई नगरगिस सैफी की टीम ने आरोपी अनस को...