बरेली, दिसम्बर 4 -- शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव की किशोरी से दुष्कर्म और जबरन शादी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह अपने पति के साथ सितारगंज में मजदूरी करती हैं। दिवाली पर वे अपने गांव आए थे। इसी दौरान सुभाषनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से उनके रिश्तेदार भी आए और उनकी बेटी को यह कहकर अपने साथ ले गए कि वे उसे एक-दो दिन बाद घर छोड़ देंगे। दो दिन बाद जब मां-बाप ने बेटी को वापस भेजने को कहा, तो रिश्तेदारों ने टालमटोल शुरू कर दी। 29 नवंबर 2025 को किशोरी ने अपनी बड़ी बहन के फोन पर अपनी और एक युवक की माला पहने तस्वीरें भेजीं। इन तस्वीरों को देखकर मां हैरान रह गईं। अगले दिन जब मां-बाप रिश्तेदारों के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बेटी की मांग में सिंदूर भरा हुआ था। पू...