गंगापार, दिसम्बर 12 -- करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक मौका पाकर किशोरी को अकेले में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना से आहत परिजन तुरंत करछना थाने पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...