पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- दियोरिया कला। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दियोरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक शादी में गया था। घर पर उसकी 17 वर्षीय बेटी थी। वह अपने भतीजे और उसकी पत्नी से घर की रखवाली के लिए कह गया था। उसी दौरान रात के समय गांव निवासी अरविंद पुत्र सुखलाल घर में घुस आया और उसकी बेटी के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया। चीख-पुकार सुनकर भतीजा और उसकी पत्नी मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि आरोपी को 24 घंटे के अंदर जंगल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...