कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। पीड़ित की मानें तो पड़ोसी युवक रोजाना स्कूल आते-जाते वक्त बेटी के साथ छेड़खानी करता था। परिजनों से इसका उलाहना देने के बाद भी उसकी हरकतों में सुधार नहीं हो रहा था। लोकलाज के डर से शिकायत पुलिस से नहीं की जा रही थी। आरोप है कि 13/14 अप्रैल की रात आरोपी युवक ने दीवार फांदकर घर में घुसकर किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास किया। चीखने-चिल्लाने पर धमकी देते हुए फरार हो गया। बताया कि इसकी शिकायत लेकर जाने पर आरोपी के पिता व चाचा ने गाली-गलौज कर भगा दिया। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...