फरीदाबाद, अप्रैल 8 -- फरीदाबाद के गांव खेड़ीकलां में चार अप्रैल को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ के शक में कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर नचौली मार्ग स्थित एक अनाथ आश्रम के पीछे झाड़ियों में खुदे गड्ढ़े में फेंक दिया। रविवार रात बीपीटीपी थाना की पुलिस ने शव बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान गांव खेड़ीकलां निवासी 28 वर्षीय कर्णपाल उर्फ करण उर्फ बिच्छू के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था। साथ ही अविवाहित था। वायरल वीडियो व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार अप्रैल को गांव की एक नाबालिग किशोरी स्कूल से पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में कर्णपाल उसे साइकिल पर बैठने की जिद करने लगा। लड़की ने विरोध किया तो करण उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती स...