उन्नाव, दिसम्बर 28 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 21 दिसंबर सुबह खेत पर काम करने के लिए गई थी और घर पर देखभाल के लिए 16 वर्षीय बेटी अकेली थी। जिसका फायदा उठाते हुए पड़ोसी कुलदीप घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। बचाव के लिए किशोरी से शोर मचाया तो धमकी देते हुए भाग निकला। शाम को घर पहुंची तो बेटी ने रोते हुए घटना बताई। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...