बागपत, जुलाई 22 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के निरौजपुर गांव में एक व्यक्ति ने किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया। किशोरी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी पिटाई की। शोर-शराबा होने पर किशोरी की मां मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर डाली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता और उसकी मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पीड़िता किशोरी की मां ने बताया कि उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। वह और उसकी 16 वर्षीय पुत्री मजदूरी कर अपना पालन-पोषण कर रहे है। बताया कि पड़ौस का ही एक व्यक्ति उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखता है। वह कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। विरोध करने पर मारपीट भी कर चुका है। बताया कि मंगलवार की सुबह आरोपी व्यक्ति उनके मकान में घुस गया और उसकी पुत्री के...