अंबेडकर नगर, अप्रैल 27 -- विद्युतनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट और गाली गलौज के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि बीते 21 अप्रैल को घटना के समय नाबालिग बालिका की मां सामान लेने गई थी और पिता बाहर काम करने गया था। इसी दौरान एक युवक बालिका के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर वह भाग गया। कुछ देर बाद जब बालिका की मां घर आई और शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी पक्ष के लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि बालिका की मां की तहरीर पर इमरान खान पुत्र हयात मोहम्मद, शाबान खान व मोहम्मद अल्ताफ पुत्रगण शाह मोहम्मद और शाह मोहम्मद की पत्नी हाजरा खातून के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने तथा ...