औरैया, दिसम्बर 17 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिटकापुर में किशोरी के साथ छेड़छाड़ और जबरन चार पहिया वाहन में ले जाने के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली अजीतमल में कार्रवाई हुई। बताया गया कि 17 वर्षीय किशोरी अपनी सहेली के साथ खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने रास्ते में उसे पकड़ लिया और वाहन में बैठाने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पीड़िता की मां की तहरीर पर छेड़छाड़ व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उन...