अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर रात लघु शंका के लिए घर से बाहर गई एक किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के परिजनों के अनुसार किशोरी जब घर से कुछ दूरी पर गई थी, तभी गांव का ही किशोर उसे अकेला पाकर जबरिया पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि वह किशोरी को जबरन सुनसान जगह की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच किशोरी के जोर से चिल्लाने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ को आता देख आरोपी किशोरी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। गुरुवार दोपहर पीड़िता की मां ने जलालपुर कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं मे...