पीलीभीत, जनवरी 25 -- बरखेड़ा। किशोरी से छेड़खानी करने का विरोध करने पर पीड़िता और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई।किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस में रिपोर्ट दर्जकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है । एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसी के मोहल्ले का एक किशोर उसकी तेरह वर्षीय पुत्री के साथ अक्सर छेड़खानी करता है। पुत्री डर की वजह से घर में कुछ नहीं बताती थी। 23 जनवरी को आरोपी किशोर ने फिर पुत्री के साथ छेड़खानी की। तभी पुत्री ने घर आकर घटना बताई। जिसकी शिकायत करने आरोपी के घर जाकर शिकायत की। जिस पर आरोपी और उसके परिवार वालों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने जान से मारने और फर्जी मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी दी। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरु कर ...