हमीरपुर, दिसम्बर 23 -- सरीला। जलालपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर नशे की हालत में बेटी से छेड़छाड़ और जबरन घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे उनकी बेटी घर पर थी। इसी दौरान गांव युवक रामू नशे में पहुंचा और उसे पकड़ लिया। आरोप है कि युवक घर के अंदर घुसकर जबरदस्ती करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना यूपी 112 को दी गई। इस पर आरोपी रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...