मिर्जापुर, फरवरी 18 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तहरीर देकर बताया कि 15 फरवरी को गांव के ही अजय कुमार, अरविंद कुमार व राम कृपाल ने भतीजी का मुंह दबाकर जबरन घर में खींचकर गलत नियत से ले जा रहे थे। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...