रुडकी, अप्रैल 27 -- एक आरोपी 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। वहीं एक महिला ने आरोपी पर घर में घुसकर नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अप्रैल की दोपहर को एक आरोपी उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया। काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 अप्रैल की देर शाम को एक आरोपी उनके घर में घुस आया। घर में उसकी ...