अलीगढ़, नवम्बर 16 -- किशोरी से छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का आरोप है कि गांव के ही एक युवक गत 8 अक्टूबर की शाम को तमंचा लेकर उनके घर में घुस गया और उसकी नाबालिग बेटी को दबोचकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट की। परिजन और पड़ोसी के आने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गया। परिजनों का कहना है कि बच्ची के युवक ने कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ मारपीट की। वहीं, पीड़ित पक्ष ने कहा जब शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो उयुवक के परिजन लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर आ गए और मारपीट की। पीड़ित परिवार घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने पहले मेडिकल कराने की बात कही। मेडिकल होने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, बल्कि उल्टा आरोपियों की ओर से रिपोर्ट लिखकर उन्हें थाने से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित ने एस...