बरेली, नवम्बर 10 -- शाही, संवाददाता। शाही क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी से छेड़छाड़ की घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी के पिता ने बताया पांच नवंबर को वह पत्नी के साथ बाहर गए थे। घर पर उनकी 16 वर्षीय बेटी अकेली थी, तभी गांव मडवा बंशीपुर निवासी विजय पाल घर में घुस गया और किशोरी से अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। किशोरी के पिता का आरोप है उसी दिन से समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह आरोपियों से बचकर थाने आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...