रुद्रपुर, मई 26 -- नानकमत्ता। युवक पर किशोरी को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को ग्रामीण अंचल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरमेज सिंह उर्फ गैजी पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम भीकमपुर ने उसकी नाबालिग पुत्री को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। एसओ उमेश कुमार के अनुसार, पुलिस ने गुरमेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...