पीलीभीत, मई 15 -- स्कूल आते-जाते किशोरी का पीछा कर छेड़छाड़ करने और घर में घुसकर शादी का दबाव बनाने के दोषी को अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट) गीता सिंह ने 20 हजार रुपये जुर्माना समेत चार साल कैद की सजा सुनाई। थाना बरखेड़ा में एक व्यक्ति ने 18 जनवरी 2018 को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को पड़ोस का सुमित मौर्य स्कूल आते-जाते पीछा कर छेड़छाड़ कर रहा था। काफी समझाने पर भी नहीं माना। 18 जनवरी 2018 को दिन के तीन बजे आरोपी उनके घर में घुस आया और किशोरी से शादी कराने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर ईंट मार दी और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की। विवेचक ने विवेचना आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो कोर्ट फर्स्ट) अनिल कुमार शर्मा न...