बिजनौर, नवम्बर 22 -- क्षेत्र के एक गांव की महिला ने उसकी पुत्री के साथ कबाड़ी द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। छेड़छाड़ की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसका पति बीमारी से पीड़ित है। वह 15 नवम्बर को अपने पुत्र के साथ जंगल गई थी। उसकी बेटी अकेली घर पर थी। शाम को एक कबाड़ी घर में घुस आया। जिसे देख उसकी बेटी भयभीत हो गई और ऊपर के कमरे का दरवजा बंद कर लिया। बताया कि कुछ समय बाद जब बेटी ने दरवाजा खोलकर देखा तो कबाड़ी घेर में खड़ा था और गलत इशारे करता दिखाई दे रहा है। युवक की गंदी हरकतों को देख अपने कमरे का दरवाजा बंद करके बैठ ...